भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्य की आखें तनी हैं / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्म है माहौल,
कितनी सनसनी है
कहीं छुप लो,
सूर्य की आँखें तनी हैं

बारजे में
धूप की
चिंगारियाँ फैली हुई हैं
डालियों की झुक गईं सब
उंगलियाँ मैली हुई हैं
पत्तियाँ भी
धूल में बिल्कुल सनी हैं

कहाँ तो
वादा यहाँ
पुरवाई का, मौसम से था
सुन रहे पर हम यहाँ
हर रोज ही पछुआ कथा
नीम आँगन में
ज़रा कुछ अनमनी है

लापता
सब हो गए
मेढक जो टर्राये अभी थे
गा न पाए,
झींगुरों के पास भी मौके सभी थे
एक दो की बात
किसने कब सुनी है?
गर्म है माहौल,
कितनी सनसनी है
कहीं छुप लो,
सूर्य की आँखें तनी हैं