भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सेंधिए / जयप्रकाश कर्दम
Kavita Kosh से
नहीं आसान रहा है उन्हें पहचान पाना
आदमी की शक्ल में वे छिपे भेड़िए हैं
यकीं कैसे दिलाएं किसी को हम यहां पर
हमारे रहनुमा ही किसी के भेदिए हैं
हकूकों की हकीकत जमाने की नब्ज को
समझ पाएंगे क्या वे जो निरे पोथिए हैं
गले में हाथ डाले साथ जो चल रहा है
कौन जाने कि ब्रूटस या कि वे सेंधिए हैं।