भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोच की चट्टान पर बैठी रही / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
सोच की चट्टान पर बैठी रही
जाल मखमल का वहीं बुनती रही।
पत्थरों में थे मिले कल देवता
आज बुत मंदिर के मैं छलती रही।
कहने के काबिल न थी उसकी जुबां
ख़ामोशी की गूँज मैं सुनती रही।
हार मानी थी न कल तक, आज क्यों
हौसलों के सामने झुकती रही?
क्या बहारों से है मेरा वास्ता
मैं खिजाओं में सदा पलती रही।
जिसने तूफाँ से बचाया था मुझे
सामने उसके सदा झुकती रही।