भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्थगित प्रतीक्षा / मृदुला शुक्ला
Kavita Kosh से
सुदूर पहाड़ी
नीरव एकांत
आखिरी रेलवे स्टेशन
हिचकियाँ ले लेकर रोता है
रात भर
इस सूचना से
स्थगित कर दी गयी है
शाम को आने वाली
इकलौती रेलगाड़ी
वो जीता है
इक्के दुक्के
उतरने वाले यात्रियों के
चेहरे की अकुलाहट
जल्दी घर पहुँचने की
पहर भर उदास रहता है
जब गाडी के चले जाने पर
हाथ हिलाता मुसाफिर
गाडी में बैठ कर भी
आधा रह जाता है वहीँ
उतर कर
खिडकियों के रास्ते
गार्ड की हरी लाल झंडिया
स्टशन पर बजने वाला घड़ियाल
सिग्नल की जलती बुझती बत्तियां
चाय वालों के चाय गरम
के समवेत स्वर
पड़ाव होते है
उसकी प्रतीक्षा यात्रा में
वो जीवित रहता है
प्रतीक्षा में, मेरी तरह
वो भी भली भांति जानता
है स्थगित प्रतीक्षा का सही अर्थ