भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर्णिम संकल नहीं बनूँगा / हरि ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन नयनों में कभी
नेह की नदी नहीं लहराई
उन नयनों के लिए
कभी मैं काजल नहीं बनूँगा।

भले टूट जाए यह अंतस
रहे शेष जीवन भर अपयश
किंतु शिलाओं के इंगित पर
बादल नहीं बनूँगा।

दल-दल में फँस जाय भले रथ
काँटों से घिर जाए हर पथ
किंतु, महल के दरवाज़े का
स्वर्णिम संकल नहीं बनूँगा।

जिन नयनों में कभी
नेह की नदी नहीं लहराई
उन नयनों के लिए
कभी मैं काजल नहीं बनूँगा।