भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्थान देवता - 2 / संतोष अलेक्स
Kavita Kosh से
मंदिर के प्रांगण में
बायीं ओर स्थित पीड़ा पेड़ पर
रंग बिरंगी चिन्दियाँ भरी पड़ी है
कुछेक के रंग निकल गए हैं
चिन्दियों से बतियाने पर
दर्द व पीड़ा की कहानियाँ
सुनाएंगी वे
टहनियों पर चिन्दियाँ बांधकर
सारे दुखों से राहत पाने के विश्वास में
चले जाते भक्त
शायद सारे दुखों को
अपने अंदर समेटने के कारण
इसका नाम पीड़ा पेड़ पड़ा होगा
चिंदी बेचती अम्मा का दुख कौन जाने
मंदिर में अब तक
दो ही लोग पहुँचे हैं
पुजारी और अम्मा