भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसी-ठिठोली / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
ग़ैर की ज़ुबानी में
अटपटी कहानी में
जोकर में रानी में
बालू के पानी में
छप्पर में छानी में
रात आसमानी में
ज्ञानी अज्ञानी में
गूँगे की बानी में
बेमतलब बातों के
भीतर के मानी में
वक़्त की रवानी में
खो गयी निशानी में
आनी में-जानी में
इस दुनिया फ़ानी में
जो कुछ है जितना है
वो सब बस इतना है
इसमें क्या फ़ितना है ?
आमफ़हम बोली में
रंग में रॅंगोली में
अबकी फिर होली में
यही गीत गाना है
खोया सो पाना है
और कहाँ जाना है ?
रहना है यहीं यहीं सब कुछ रह जाना है
रामू की खोली में
बाबा की झोली में
दुलहिन की डोली में
अम्मा की बोली में
अपनों की टोली में
हॅंसी में ठिठोली में
सब कुछ रह जाना है।