भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसी और दंश / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस कबाड़ी बच्चे के हाथ में
लोहे का एक टुकड़ा आ गया
उसे अपने छोटे साथी को देकर
खिलखिला खिलखिला कर हँस रहा था

वह धन-परस्त अपने दरवाजे़ पर उदास बैठा था
उसे पहले भी बहुत कुछ मिल चुका है
आज भी मिला था
किन्तु पड़ोसी को भी मिल गया
यह मलाल उसे डँस रहा था।
-23.9.2014