भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हत्या के इस समय में / शहंशाह आलम
Kavita Kosh से
मालूम नहीं किधर से चाकू आया
और कैसे घुसा उसके पेट में
कोई अंधेरे झुरमुट में था छिपा
सूंघ लेता है हत्यारा मुझे भी शायद
चश्मदीद गवाह समझ कर
हत्या और मृत्यु के इस समय में
मैं चाहता हूँ खींच निकालूँ
हत्यारे को झाड़ी के पीछे से