हत्यारा / लीलाधर जगूड़ी
हत्यारा पहने हुए है सबसे महंगे कपड़े
हत्यारे के सारे दांत सोने के हैं पर आंते पैदायशी
हत्यारे के मुंह में जीभ चमड़े की पर चम्मच चांदी का है
हत्यारे का पांव घायल मगर जूता लोहे का
हाथ हड्डी के मगर दस्ताने प्लेटिनम के हैं
हत्यारे के पास करने के लिए हैं कई वारदातेकं
कई दुर्घटनायें
देने को हैं कई जलसे कई समारोह
कई व्यवस्था- विरोध और कई शोक-सभाए
मगर अब तो वह विचार भी देने लगा है
पहले विचार की हत्या के साथ
हत्यारा चाहता है तमाम सुंदर और मजबूत विचार
हत्याओं के बारे में
वह चाहता है जितने भी सुंदर और मजबूत विचार हों
सब उसी के हों
वह फेंके और विचार चल पड़ें
वह मारे और विचार जीवित हों
वह गाड़े और विचार फूट पड़ें
हत्यारा पूरा माहौल बदलना चाहता है
वह आए और शब्द सन्नाटे में बदल जांय
वह बोले और भाषा जम जाए
हत्या हो समारोह हो और विचार हों सिर्फ उसके