भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हथियार / अंजू शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुराई से सतत लड़ाई में
विरोध के लिए
वह तलाश रहा था
सबसे कारगर तरीका,
हुआ यूं कि
घातक हथियारों की गली से
गुजरते हुए
उस शख्स ने
अपनी कलम को
कसकर पकड़ लिया...