भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम सूरज हैं / प्रमोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम सूरज हैं
हम ढले नहीं
हम सूरज हैं ...

हम जिस क्षण से
अपने पैरों पर खड़े हुए
उस क्षण से अब तक
उसी ठौर पर बड़े हुए
हम पग भर भी तो टले नहीं

तुम मेरी आँखों से कब
ओझल होते हो
ये तुम ही हो
जो आँख बंद कर
सोते हो
हम आँखों-आँखों
पले नहीं

तुम कहते हो
हम केवल दहते रहतेहैं
हम दहते हैं तो
नदिया झरने बहते हैं
हिमखण्ड गले
हम गले नहीं

हम रोज तुम्हें
सिंदूरी पूरब देते हैं
बदले में तुमसे
पश्चिम का
विष लेते हैं
फिर भी तुम
फूले-फले नहीं