भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारी जिंदगी बर्बाद कर के / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारी जिंदगी बरबाद कर के
वो क्यों रोया हमें यूँ याद कर के

कहाँ तक बेरुखी उस की बतायें
थके हम तो बहुत फ़रियाद कर के

नहीं जाती भुलायी याद उस की
गया जो इस तरह नाशाद कर के

अजब थीं यार की हमदर्दियाँ भी
हमें खुद से गया आजाद कर के

हमेशा लूट कर खाया जिन्हों ने
बने अब पाक कुछ इमदाद कर के

गुलों की ख्वाहिशों को यूँ न मसलो
चले जाना इन्हें आबाद कर के

कबूतर देख कर नीचे उतरना
छिपा बैठा कोई सैयाद कर के

तुम्हें पहुँचा गया जो आसमाँ तक
मिटा खुद को गया बुनियाद कर के

भरे दामन में अश्कों का खजाना
गया जो हर किसी को शाद कर के