भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे घर आओ आजु प्रीतम प्यारे / भारतेंदु हरिश्चंद्र
Kavita Kosh से
हमारे घर आओ आजु प्रीतम प्यारे।
फूलन ही की सेज बिछाई, फूलन के चौबारे।
कोमल चरनन हित फूलन के रचि पाँवड़े सँवारे।
’हरीचंद’ मेरो मन फूल्यौ, आओ भँवर मतवारे॥