भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे लिए हैं / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
					
										
					
					हमारे लिए हैं
इतने सारे रंग
आपके लिए होता
तो एक रंग होता
हमारे लिए है
ये सतरंगी दुनिया
आप केक्या काम की
आपने तो रंग चुन लिया तो
चुन लिया
अड़े भी हैं आप
चयन नहीं बदलने के लिए
हमारे लिए हैं साहब
शब्दों के पर्याय
कि हम इनका
इस्तेमाल करते हैं
मौका और ज़रूरत के हिसाब से
आप के लिए तो
एक ही काफ़ी होता
मोटा या लट्ठ छाप
हमारे लिए हैं साहब
तरह तरह के विचार
आप के लिए इनकी 
विविधता बेकार है
एक ही काफ़ी था
आपके लिए
जिसके पीछे आप नहीं
आप की ज़िद घूम रही है।
	
	