भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमेशा / संज्ञा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विश्वास का स्तम्भ
हिला है जहाँ कहीं
अचरज से फ़ैल गई है सबकी आँखें

नंगी सच्चाई के पक्ष में
जब-जब खुली है जबान
सनसनी मच गई है पूरे के पूरे माहौल में

स्थिर पानी में
फूटे है जब-जब बुलबुले
भंग हो गई है शान्ति पूरे तालाब की

मनचाही राह पर
चले हैं पाँव जब-जब
शंका के भूत पैदा होते रहे है हमेशा


रचनाकाल : 1994, जौनपुर