भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर बार नया / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घटित होता है
जब जब भी प्रेम
पुराना कुछ भी नहीं होता
हर बार होता है नया
घटित हुआ तब जाना-
यह एक अपूर्व-घटना है
किसी दुर्घटना जैसी....
मीरा ने कहा था-
घायल की गति
घायल जाने।