भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर रोज़ / माधवी शर्मा गुलेरी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हर रोज़
बेकल रात को
बुनती हूँ
इक नया सपना ।
कुछ सपने सदाबहार हैं
तितली कोई पकड़कर
बंद करना हौले से मुट्ठी
या उड़ते जाना अविराम
मीलों आगे, दिशाहीन ।
हर सुबह देखती हूँ
हथेली पर बिखरे
तितलियों के वो
रंग अनगिन
और
रंग देती हूँ तुम्हें ।
हर सुबह देखती हूँ
हथेली पर ठहरा वो
आकाश अनन्त
और
भर लेती हूँ उड़ान
लिए साथ तुम्हें ।