भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हल कोई मसअला नहीं होगा / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
हल कोई मसअला नहीं होगा
जब तलक हौसला नहीं होगा
कोशिशें कीजिए तो फिर दिल से
दूर कैसे गिला नहीं होगा
दूरियों की वजह से मत कहिये
पास का सिलसिला नहीं होगा
दिन निकलने दें, रात में दिन का
ठीक से फैसला नहीं होगा
बेवजह कोई काम मत कीजे
रेत में बुलबुला नहीं होगा
कौन कहता है दौर-ए-हाज़िर में
नेकियों से भला नहीं होगा
भूख वो लोग कैसे समझेंगे
पेट जिनका जला नहीं होगा