भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवन कुण्ड / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम किसको
नकार रहे? क्या मुझको?
मेरा यदि कहीं है कुछ,
तो मुझको दिखलाओ

तुम नकार रहे हो, भाई,
गी को, इडा को
इराको, इला को

क्योंकि
वे कविता में आतीं,
किन्तु आती हैं
जिस पल, उससे पहले
विगलित हो जाता
मेरा ‘मैं’ सारा
रह जाता
हवन कुण्ड का
अग्नि जलता