भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा / उत्पल बैनर्जी / मंदाक्रान्ता सेन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा बह रही है
हवा बह रही थी

हवा की वजह से
और तेज़ी से धधक उठी चिता
जल गया सब कुछ
जो कुछ था जलने लायक़
धीरे-धीरे बुझ गई आग
और विलाप भी
खाकर चिता की भस्म
मुँह पोंछ सो गई नदी

कमाल है, तब भी इस कायनात में
बह रही थी हवा ...

जड़बुद्धि, गूँगी-बहरी, अन्धी
माँ-विहीन एक हवा ...

मूल बांगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी