भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा इतनी उदास है / मनोज छाबड़ा
Kavita Kosh से
हवा इतनी उदास है
कि
लगता है आसपास
किसी परिचित की मृत्यु का समाचार घुला है
सूखे मैदानों से
कुछ यूँ गुज़रती है हवा थकी-सी
कि जैसे
नहीं बदलेगी कभी ठंडी हवा में
मैदान में बिखरे
पुराने अख़बार हिलते तक नहीं
सर्द पड़े हैं वैसे ही
जैसे नए होते हुए भी
संवेदनहीन थे
(मृत्यु के समाचारों के अलावा
कुछ नहीं बताते अख़बार)
उधर हवा
एक पेड़ के नीचे
मृत्यु के समाचार पढ़कर
अपने घुटनों पर माथा रखकर
सुबकने लगती है