भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा हिलाती / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
हवा हिलाती
हिलते फूल
फूल पै बैठी तितली हिलती
हिलते हिलते पंख हिलाती
जी करता उनको मैं छू लूं
हाथ बढ़ाने पर उड़ जाती
मानो पीछे मुझे बुलाती।
हवा हिलाती
हिलती लहरें
नाव पै बॆठा माझी हिलता
हिल हिल कर पतवार हिलाता
जी करता उस तक मैं जाऊं
पर वह तो मस्ती में गाता
कितनी दूर नाव ले जाता।
हवा हिलाती
मन भी हिलता
पलक पै बॆठा सपना हिलता
हिल हिल कितने रंग दिखाता
जी करता सपना सच कर लूं
पर वह तो हंसता हंसता सा
चुपके से जाकर छिप जाता।