भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार नहीं मानूँगा / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हार नहीं मानूँगा
बाजी एक हार भी जाऊँ, और नयी ठानूँगा
 
गरजे व्योम, जलद घहरायें
कितनी भी हों क्रूर दिशायें
आयें, जो पवि-पाहन आयें
मैं सीना तानूँगा
 
यह संसार भले ही छूटे
आस्था की दृढ डोर न टूटे
रूप रचा कितने भी झूठे
तुझको पहचानूँगा

हार नहीं मानूँगा
बाजी एक हार भी जाऊँ, और नयी ठानूँगा