भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुसैन की ‘भारत माता’ कलाकृति पर / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
आसमान तले होता है ध्वज
तुमने ध्वज तले आसमान दिखाया
और यह क्या
तिरंगे में रंग सिर्फ एक
सफेद और हरा क्यों भूले हुसैन
गनीमत अशोक चक्र दिखाया तुमने
पास एक नाव डोलती
योग मुद्रा में
एक नग्न तपस्वी
ये फिदा तुम्हारी
कैसी कलाकृति
कैसी संस्कृति !