भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हृदय मिले तो मिलते / तारा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
वक्त के संग - संग चलते रहना अच्छा है

ग़म का दरिया अगर ज़िन्दगी को समझो
धार के संग - संग बहते रहना अच्छा है

ख़ुदा मदद करता उनकी जो ख़ुद की करते
हिम्मत से ख़ुद बढते रहना अच्छा है

अगर विश्व है, मंदिर-मस्जिद के अधीन
नियमित मंत्रों का जपते रहना अच्छा है

ठीक नहीं नज़रों का फ़ासला 'तारा' से
चाँद अंजुरी में उगते रहना अच्छा है