भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हैट के गुण / रामनरेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
दृग को दिमाग को ललाट को श्रवण को भी
धूप से बचाती अति सुख पहुँचाती है।
बीट से बचाती मारपीट से बचाती
यह अपढ़ देहातियों में भय उपजाती है॥
पर इसमें है उपयोगिता विचित्र एक
योरप-निवासियों की बुद्धि में जो आती है।
सिर पर हैट रख चाहे जो अनर्थ करो,
हैट यह ईश्वर की दृष्टि से बचाती है॥