भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होटों को सच्चाई दे / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
होठों को सच्चाई दे
बस इतनी अच्छाई दे
मेरा ही आसेब मुझे
घर में रोज़ दिखाई दे
ऐसी क्यों है ये दुनिया
यारब आज सफ़ाई दे
रिश्ते अगर बनाए हैं
रिश्तों को गहराई दे
ख़ुद से भी कुछ बात करूँ
इतनी तो तन्हाई दे
अगर कहीं है ईश्वर तू
मुझको कभी दिखाई दे