भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"... चेहरे" / सानु शर्मा / सुमन पोखरेल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छुपे हुए हैं
मेरे आसपास के चेहरे
उद्धरण चिन्हों के भीतर छिपे वाक्यांशों की तरह।

कुछ चेहरे निर्लज्जता को
तो कुछ अपनी हिंसा को छुपाए हुए हैं,
कुछ चेहरे ईर्ष्या को,
और कुछ अहंकार को छिपाए हुए हैं।

कुछ अपने दर्द को छुपाए हुए हैं
चेहरे की मुस्कान के भीतर,
तो कुछ चेहरे लगभग
अपनी संपूर्णता को ही छुपाए हुए हैं।

किसी न किसी मुखौटे के भीतर छुपे हुए हैं
हर चेहरा,
लेकिन समझ में आ ही जाते हैं वे बाहर से ही,
जैसे समझ में आते हैं
उद्धरण चिन्हों के भीतर छिपे वाक्यांश।

मेरे मस्तिष्क में
उठता रहता है एक सवाल -
क्या ये चेहरे किसी दिन
स्वयं ही मुखौटे से बाहर आएंगे, या
इसी तरह हमेशा
किसी आवरण के भीतर ही छुपे रहना चाहेंगे?
०००

यहाँ क्लिक गरेर यस कविताको मूल नेपाली पढ्न सकिनेछ