भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

'माया' श्रृंखला -८ /रमा द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


१-जीव का आवागमन,
'माया'का ही सब काम है।
'माया' स्वाचालित सृष्टि है,
'माया' ही विश्वप्रधान है॥

२-निर्धनी गर मर गया यूं,
घर को क्या दे पायेगा?
विस्फोट में गर वो मरेगा,
कुछ तो अर्थ पायेगा॥

३-श्मशान जाने के लिए,
माया लगाती बोली है।
कोई चंदन संग जले ,
किसी की जलती होली है॥

४- माया के द्वारा ही तो,
अर्थी तक सज जाती है।
अर्थ कितना दे गए ?
दुनिया को यह बतलाती है॥