भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
`दहलीज' चित्र -२/रमा द्विवेदी
Kavita Kosh से
दहलीज एक गतिरोध भर नहीं,
यह पहचान है /उस घर की सीमाओं की,
मर्यादाओं की /संस्कारों की,
सुरक्षा की /आत्मीयता की,
यह वरदान भी है,गुमान भी है,
और कभी -कभी अभिशाप भी??