भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

`मृत्यु' क्षणिकाएँ/रमा द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

१-
आधुनिक लोग,
सहूलियत ढूंढ़ते हैं,
इसलिए ही,
किसी अपने के मर जाने पर,
श्मशान नहीं,
क्रेमीटोरियम ढूंढ़ते हैं।

२-
श्मशान तक अर्थी ले जाने तक,
अपनों के कंधों का साथ तो होता था,
किंतु आज, एम्बुलेंस बुलवाकर,
किराए के आदमियों द्वारा मुर्दे को उठवाकर,
एम्बुलेंस में डलवाकर,
क्रेमीटोरियम में भस्म करने के लिए,
अपनों का साथ कहां होता है?

३-
आधुनिक मशीन से,
अपने किसी प्रिय का शवदाह,
और फिर उसकी भस्म की सच्चाई,
अनिश्चितता की संभावना,
इंसान लापरवाही का पुतला जो है।

४-
अस्थियां चुनना,
परम्परा मात्र नहीं,
इससे जुड़ी थी आस्थाएं,
आत्मीयता,स्नेह,
उस दिवंगत के प्रति।
जब कोई अपना
सयंम,शुद्ध मन से आकर,
अस्थियां चुनता था,
तब मृतक की आत्मा को,
गहरा संतोष होता होगा कि-
उसके अपने,उसके लिए ,
इतना तो कर रहे हैं,
तेरह दिन का कर्मकांड,
दिवंगत की आत्मा तृप्त होकर,
अपनी अगली यात्रा आरंभ करती है।

५-
विज्ञान की प्रगति ने,
संवेदनाओं की दिशा,
मोड़ दी है,
या यूं कहें मनुष्य संवेदनशील तो है,
किन्तु अपने लिए, अपनों केलिए नहीं,
इसलिए वह वही करता है,
जिससे उसे लाभ हो या उसे सुख मिले,
उसने हर मुश्किल काम के,
उपाय ढूंढ़ निकाले हैं,
इसलिए ही तो अपने किसी प्रिय का शवदाह,
श्मशान के कठिन विधिविधान से नहीं ,
क्रेमीटोरियम में करते हैं।