भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अँधेरे में रावण / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
प्रतीक हो तुम बुराई का
वो भी दस गुना
अच्छाई थी अकेली,
बहुत अकेली
वर्षों का क्रोध ही
सुखा पाया नाभि का अमृत
बना पाया सबल उठाने का हथियार
कैसा विरोधाभास
मर गया-अमृत
सभी रंग कला व बिंदू के
नाद अकेला
जब तक रहा देह भर जीवन
लंका बचाये रहा
क्या थी कमी जो उठा लाये धरा
स्वर्ण से छले को, स्वर्ण से मढ़ने
क्या कोई आसक्ति थी
या दिलाना क्रोध था
इसलिए न माने
जुड़े हाथों की बात
क्या था पाना,
क्या लौटाना
जहाँ अशोक था
वहाँ कैसा विरह
किसके लिए ये खेल था
या बिछड़े हुओं का मेल था
लीला थी कैसी
वध कर रावण का
देह धरे के दंड से
आत्मा उसकी छुड़ा दी
आज भी उसको जलाकर
अंधकार में रोशनी कर देते हो।