भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंक आकाश में सो रही चाँदनी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
अंक आकाश में सो रही चाँदनी।
अजनबी-सी बड़ी हो रही चाँदनी॥
बिजलियाँ जो गिरीं मन झुलस-सा गया
दाग़ दिल के सभी धो रही चाँदनी॥
ये बहारें ये नग़मे ये उठता धुँआ
इन में जाने कहाँ खो रही चाँदनी॥
गोद में गुल के शबनम सिसकने लगी
साथ इन के कहीं रो रही चाँदनी॥
आँख उठती नहीं देह पीली पड़ी
रात सँग चाँद के जो रही चाँदनी॥