भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंजुरी बना खड़ा है / शक्ति चट्टोपाध्याय / मीता दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीले अनाज के बीच वह अंजुरी बना खड़ा है 
अकेला, अंजुरी बना,
पके हुए पीले अनाज में बीच खड़ा है 
दिन भर। 
अन्नपूर्णा, अन्न दो... कह कर वह 
कई हजार विस्तृत खेतों के बीच
अकेला खड़ा है। 
पूर्ण हो जाता है उसका शून्य करतल।