भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतिम दृश्य / राग तेलंग
Kavita Kosh से
यह पृथ्वी का अंतिम वृक्ष है
इसके बाद कोई जड़ नहीं
कोई पत्ता नहीं
कोई षाख, कोई फल नहीं
इसके बाद कोई बीज ही नहीं है
यह पृथ्वी का अंतिम वृक्ष है
कोई संभावना नहीं है इसके बाद
हां ! इसके बाद कोई संभावना नहीं है
मनुष्य के पहले से आया हुआ और
मनुष्य के होते तक बना रहा
यह पृथ्वी का अंतिम वृक्ष है
फिर भी मनुष्य सोचता है
वह कभी अंतिम मनुष्य नहीं होगा
यह जानते हुए भी कि
यह पृथ्वी का अंतिम वृक्ष है
देखो !
यह पृथ्वी का अंतिम दृश्य है ।