भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंतिम पुष्प / मुकुटधर पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल तू झूल रहा एकाकी
साथी तरु शाखा के तेरे रहे न कोई बाकी
छिटकी चारु-चन्द्रिका चहुँ दिशि
उपवन में एकाकी
दिखलाता तू किसे निभृत में
अपनी बाकी झांकी
मस्त आप अपने में ऐसा
छिपा कहीं था साकी
बंध वृन्त से टूटेगी कब
यह डोरी ममता की।