भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंतिम मोती भी रूठ गया / रजनी अनुरागी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ मोती चुने थे मैंने
पिरोई थी खूबसूरत सी लड़ी एक
एक-एक को परखा था मैंने
पर क्या सचमुच परख पाई थी?

इस वक्त की आँच में
कुछ फिसल गए, कुछ दरक गए
कुछ झुलस गए, कुछ हुलस गए
कुछ मेरी ही आभा से
कुछ और ही ज्यादा चमक गए
रम गए अपनी ही दुनिया में

काफिला जो साथ था
न जाने कहाँ छूट गया
लगाता है मेरे तागे का
अंतिम मोती भी रूठ गया