भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंदोह-ओ-ग़म की बात तिरे बाज बन गई / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
अंदोह-ओ-ग़म की बात तिरे बाज बन गई
आवाज़ मेरी आह की फिर ता गगन गई
ताहश्र उसका होश में आना मुहाल है
जिसकी तरफ़ सनम की निगाह-ए-नयन गई
सुरमे का मुँह सियाह किया उसने जग मिनीं
जिसकी नयन में पीव की ख़ाक-ए-चरन गई
तनहा सवाद-ए-हिंद में शुहरत नहीं सनम
तुझ ज़ुल्फ़ मुश्कबू की ख़बर ता ख़ुतन गई
अब लग 'वली' पिया ने दिखाया नहीं दरस
ज्यूँ शम्मे-इंतिज़ार में सारी रयन गई