भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधापन / सुनील कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
एकदम अलग होती हैं
नियम और व्यवस्थाएँ
भीतर की
और बाहर की
दरवाजे के अनुसार यह
सिर्फ दरवाजा ही जानता है
एक दिन नीम अन्धेरें निकल भागा
चौखट के कब्जे से दरवाजा,
कहता है बड़ा बोझ होता है
व्यवस्था बनाये रखने का।
कहते हैं दरवाज़ा
आँख बन गया था
नियमों और व्यवस्थाओं का
जिसे सोने की मनाही थी
वृहत्तर अर्थों में
तब से ही अंधे है दोनों
नियम और व्यवस्था!