Last modified on 4 जून 2008, at 10:46

अंधेरा था / गगन गिल

अंधेरा था

दीवार थी


रूलाई थी


खिड़की वह
कहीं
थी


जिससे
कूदना था
बाहर