भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधेरे में दीये / बाल गंगाधर 'बागी'
Kavita Kosh से
नीचे सपने दीये के अंधेरे हुये
कुछ धुआं बन धुआं बन धुआं बन चले
कागजों की बनी नांव चलती रही
झील से सागरों तक मिले ना मिले
वो सुबह की किरण फूल की कोंपले
ओस की बूंद में हम खिले कब खिले
आज भूला नहीं बीता अफसाना भी
भूल कर वो हमें याद आते रहे
आज भंवरा नहीं है दिवाना ये मन
गाकर हम जो कलियां सुझाते रहे
जो हंसती भटकती रहीं तितलियां
हम पतंगों से उनको फंसाते रहे