भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकाल राहत (3) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
पंचायत भवन के सामने
जुटी
डेढ़ सौ की भीड़
चुनने हैं उसमें से
तीस निर्धनतम मजदूर
अकाल राहत के लिए।
अचंभा है
खाते-पीते लोग भी
बेताब है
अपनी लुगाई का नाम
मस्टर-रोल में लिखवाने को।
अकाल
जमीन पर ही नहीं
जेहन में भी है
सोच का।