भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकाल / भरत ओला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गांव के फलसे पर बैठी
झबरी कुतिया
करती है इंतजार
घसीट कर लाते मवेशी का
मिटेगी आग
पेट की
बदलेगा स्वाद
जीभ का

जोहड़ के पीपल पर
मुंह लटकाए
बैठा है
बूढ़ा बन्दर
रोटी की फिक्र में
उसे पता है
इस बार
नथिये का कलेवा<ref>नाश्ता</ref>
नहीं जाने वाला
अगुणे<ref>पूर्व दिशा</ref> खेत में

शब्दार्थ
<references/>