भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकेलापन / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिथिल होते शरीर के साथ
मन भी शिथिल हो रहा है
कोई भी तो नहीं
जो पकड़ कर हाथ
ले जाए बाहर
देख लूँ दुनियाँ
पी लूँ बयार
जो अभी-अभी बहनी शुरु हुई है
लौट जाएगी फिर
और आ जाएँगे तपन भरे दिन
जलेगा तब शरीर
मेरे मन की तरह
जो अब भी जलता है
बंद कमरे में अकेले बैठ कर।