अकेली पृथ्वी / कजाल अहमद / जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
न तो ब्रह्माण्ड के श्वेत निकाय
उसे सुप्रभात कहते हैं
न ही हस्तनिर्मित तारे
उसे चूमते हैं
पृथ्वी —
कहाँ हैं
वे सारे गुलाब
उत्तम भाव रहित दफ़्न
जो मर-मिटे
मेरी झलक और ख़ुशबू के लिए ?
ये मटमैली गेंद अकेली है
इतनी अकेली कि
जैसे ही वह देखती है
चाँद का पैबन्द पहनावा
वह जान जाती है —
सूरज बहुत बड़ा चोर है
जो जलता है
असंख्य किरणों के साथ,
जो उसने संग रखी हैं
ख़ुद के लिए
और जो देखता है
चाँद और पृथ्वी को
एक किराएदार की तरह ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
लीजिए, अब इसी कविता को अँग्रेज़ी अनुवाद में पढ़िए
Kajal Ahmad
The Lonely Earth
Neither do the white bodies of the universe
say good morning to her
nor do the handmade stars
give her a kiss.
Earth,where so many roses, fine sentiments are buried,
could die for want of a glance, a scent,
This dusty ball is lonely,
so very lonely,as she sees the moon's patched clothing
and knows that the sun's a big thief
who burns with the many beams he has taken
for himself and who looks at the moon and the earth
like lodgers.