भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अक्शा, मैं तेरा क़ातिल हूँ / देवनीत / जगजीत सिद्धू
Kavita Kosh से
अक्शा परवेज़ एक सोलह वर्षीय मुस्लिम लड़की थी, जिसे दिसम्बर 2003 में टोरण्टो में उसके पिता ने इसलिए क़त्ल कर दिया था, क्योंकि वह अपनी पसन्द के कपड़े पहनती थी।
अक्शा मैं तेरा बाप नहीं हूँ,
एक शायर हूँ ...
मैं ही तेरा क़ातिल हूँ,
यहाँ,
जब भी कोई क़त्ल होता है,
तो सिर्फ़,
शायर को पता होता है,
और किसी को तो पता ही नहीं होता,
कि
यहाँ कोई क़त्ल भी हुआ है ....
—
मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : जगजीत सिद्धू