भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अक्षरों की मृत्यु / प्रवीन अग्रहरि
Kavita Kosh से
मौत हो जाएगी जब अक्षरों की
और उन्हें लात से धकेल कर
दफ़न कर दिया जाएगा किसी कब्र में
शब्द बैठा होगा दाग़ लिए
सर मुंडाए
तब ये कविताएँ चीख-चीख कर रोयेंगी,
रुदाली बनकर।
साल दर साल उस कब्र में उगते रहेंगे
ये लफ्ज़ घास की मानिन्द
और लहलहा जाएंगे
फिर से...