भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अक्सर / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक युद्ध से
दूसरे युद्ध तक ही होती हैं
सभी कैमरों की यात्राएँ
इसलिए शांति की तस्वीर
अक्सर कोई नहीं लेता

एक चमक से
दूसरी चमक तक ही जाती हैं
सभी दृष्टियाँ
इसलिए सादगी अक्सर
अनदेखी रह जाती है

एक चीख़ से
दूसरी चीख़ तक ही सुनते हैं
सभी कान
इसलिए मौन की धड़कनें अक्सर
अनसुनी रह जाती हैं

एक मिथक-गाथा से
दूसरी मिथक-गाथा तक ही जा पाती है
हर सभ्यता और संस्कृति
इसलिए जीवन के कटु सत्य अक्सर
किंवदंतियों के बाहर रह जाते हैं