Last modified on 15 अगस्त 2009, at 16:38

अक्स में डूब कर ही / नंदकिशोर आचार्य

कोई कैसे समझेगा लिपो-
वह जो कवि नहीं है-
अक्स में डूब कर ही
मिलती है कविता
उसमें नहीं
जिसका अक्स है वह।

कवि है इसीलिए ईश्वर!

न पूछो,
किसके अक्स में डूबा।


लिपो : प्रसिद्ध प्राचीन चीनी कवि जो जल में चन्द्रमा के अक्स पर मुग्ध होकर डूब गए।